दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से PhonePe (PhonePe Se Loan Kaise Le) से लोन लेने के बारे में बता रहा हूं। की PhonePe से लोन कैसे लेते हैं, और कितने रुपए का लोन मिलता है, और PhonePe से लोन लेने पर कितने प्रतिशत ब्याज लगता है, PhonePe के द्वारा लोन आपको किस प्रक्रिया से मिलता है और PhonePe से लोन लेने के लिए कितना समय लगता है।

PhonePe Se Loan Kaise Milta hai :PhonePe Se Loan Kaise Le

आज के समय में पैसा सभी की जरूरत है जब हमारी जेब में पैसा नहीं होता है तो हम बहुत परेशान रहते हैं तो हम किसी ना किसी व्यक्ति से पैसा उधार लेने की सोचते हैं तो वह लोग ब्याज दर ज्यादा लगाते हैं और अगर टाइम पर नहीं चुप करते हैं तो समाज में इज्जत खराब होती है।

तो आज हम पैसा उधार लेने की परेशानी को खत्म कर देंगे क्योंकि हम बताने वाले हैं कि आपके पसंदीदा एप्लीकेशन फोन पर से लोन कैसे लिया जा सकता है।

PhonePe Se Loan Kaise Le

PhonePe Kya Hai?

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि PhonePe है क्या? PhonePe एक पेमेंट APP है जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार के पेमेंट का लेनदेन कर सकते हैं उसे आपने रिचार्ज करना, बिजली का बिल भरना है, आप भी प्रकार की सुविधाएं एक ही एप्लीकेशन प्राप्त कर सकते हैं. फोन पर आजकल हर इतवारा उपयोग किया जाता है चाहे वह दुकान वाला हो चाहे कोई बिजनेस वाला हो जाए नॉर्मल इंसान हो क्योंकि यह सबसे तेज पेमेंट करने वाला यूपीआई एप्लीकेशन है।

PhonePe Se Loan Kaise Milta Hai?

अबे हम आपको बताते हैं कि PhonePe से लोन कैसे मिलता है(PhonePe Se Loan Kaise Le) तो आपको बता दें कि PhonePe एप्लीकेशन डायरेक्ट आपको लोन नहीं देता है. PhonePe में फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी कर रखी है, जिससे कि फोन पर आप सभी को फ्लिपकार्ट के जरिए लोन देता है।

PhonePe Se Loan Kaise Le?

PhonePe से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको PhonePe ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा. अगर आपके पास पहले से ही PhonePe ऐप इंस्टॉल है सब बढ़िया है, अगर नहीं है तो आप PhonePe प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर के PhonePe पर रजिस्टर कर ले, इसके बाद आपको प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन और इंस्टॉल करना है. जिसका नाम है Flipkart आपको उससे एप्लीकेशन में भी उसी नंबर से रजिस्टर करना है जिस नंबर से आप का फोन पर है तो आप सबसे पहले इन दोनों एप्लीकेशन इंस्टॉल करके इनमें अकाउंट बना ले इसके बाद फ्लिपकार्ड एप्लीकेशन में आपकी प्रोफाइल पर जाकर Flipkart pay later ऑप्शन को एक्टिव करना है जिसके लिए आपको कुछ दस्तावेज देने होंगे।

PhonePe se Loan Lene Ke Lie Kone Documents Chahie?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सिबिल स्कोर- 700+
  • फ्लिपकार्ट पे लेटर ऑप्शन को एक्टिव करने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड डाक्यूमेंट्स देंगे. और आपका सिविल इसको 700 प्लस होना चाहिए, फ्लिपकार्ट पे लेटर एक्टिव होने के बाद आपको 1000 लेकर 50000 तक का लोन मिल जाता है. इसके बाद आपको अपना PhonePe ओपन करना है. उसमें My Account पर क्लिक करना है वहां पर पेमेंट पर आपका Flipkart Pay Later का ऑप्शन अपने आप आ जाएगा. इसके माध्यम से आप PhonePe ऐप में पेमेंट कर सकते हैं.

PhonePe Loan Pr kitna Byaj Lgta Hai?

PhonePe लिए गए लोन पर 0% प्रतिशत ब्याज लगता है. आप इस लोन 84 किसी ब्याज के उपयोग कर हो. इसके पैसा भी एक्स्ट्रा नहीं देना पड़ेगा.

PhonePe लोन(PhonePe Se Loan Kaise Le) का उपयोग आप PhonePe App के अंदर रिजार्ज करने में, बिजली का बिल भरने में , क्रेडिट कार्ड का बिल भरने में, फ्लिपकार्ट शॉपिंग आदि सभी उपयोग हो. लेकिन PhonePe से लिए हुए लोन को हम अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते है.

PhonePe Se loan Kaise le Step By Step Process

  • सबसे पहले आपको Play Store से PhonePe App इनस्टॉल करना है.
  • इसके बाद आपको PhonePe App में रजिस्टर करना है.
  • आप अपने Mobile Number की सहायता से रजिस्टर कर लीजिए.
  • इसके बाद आपको Play Store से Flipkart एप्लिकेशन इनस्टॉल करना है.
  • आपने जिस नंबर से PhonePe में अकाउंट बनाया है , उसी नंबर से Flipkart पर अकाउंट बना लेना है.
  • इसके बाद Flipkart Pay Later पर रिजस्टर करना है , इसमें मांगे जाने वाले Document अपलोड करने है.
  • यह सब करने बाद आपको एक लिमिट का लोन मिल जायेगा.
  • अब आपको PhonePe एप्लिकेशन में My Money ऑप्शन को खोले.
  • Flipkart से मिले हुए लोन को आप अपने PhonePe में ले लेना है.
  • अब आप इस लोन का उपयोग कर सकते है.

हम उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट PhonePe से लोन कैसे मिलता है? PhonePe Se Loan Kaise Le आपको पसंद आयी होगी. अगर आपको इस पोस्ट के संबंधित कोई प्रश्न है हमे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हो. हमारी टीम आपके प्रश्न का जरूर उत्तर देगी.

Leave a Comment