क्रासुला का पौधा Crassula Plant in Hindi
Crassula Plant:- आज हम आपको एक ऐसे पौधे Crassula Plant in Hindi के बारे में बतायेंगे जिसको आप अगर अपने घर में लगते है तो पैसों की बारिश होने लगेगी. इस पौधे को अपने घर में लगाने पर पैसों की बारिश होने है , धन आपके घर की और खिंचा चला आता है. यह पौधा पैसों को चुम्बक की तरह खीचता है. आज हम इस पौधे के बारे में पूरी जानकारी देंगे की इस पौधे को कैसे लगाना है, इसके फायदे क्या है, इसकी देखभाल कैसे करनी है, इस पौधे को किस दिशा में लगाना है.
क्रासुला के चमत्कारी उपाय Crassula ke chamatkari upay
हर किसी की इच्छा होती है की उसके पास बहुत धन दौलत हो. इसके लिए वः कड़ी मेहनत भी करता है लेकिन कभी-कभी मेहनत का फल उतना नही मिलता, जितना मिलना चाहिए. इसलिए लोग अपने घर में वास्तु के उपाय करते है. धन वृद्धि के लिए वैसे तो मनी प्लांट(Money Plant) को लगाने की बात खी जाती है, लेकिन काफी कम लोग यह जानते है कि इससे भी कारगार होता है क्रासुला का पौधा Crassula Plant in Hindi.
भारतीय वास्तु शास्त्र में वैसे तो पेड़ पौधे का काफी महत्व है लेकिन चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई का भी काफी महत्व है. शहर में अधिकतर लोग धन और दौलत के लिए क्रासुला का पौधा लगाते है. वैसे तो धन दौलत प्राप्ति के लिए मेहनत ही एकमात्र रास्ता है लेकिन कई ऐसा होता है कि लोग मेहनत तो बहुत करते है लेकिन उनको सफलता नही मिलती है और घर में पैसों को तंगहाली बनी रहती। तो दोस्तों इसका कारण वास्तु दोष भी हो सकता।
क्रासुला का पौधा Crassula Plant in Hindi
क्रासुला का पौधा एक छोटा सा सुंदर पौधा होता है जोकि दक्षिण अफ्रीका का मूल पौधा है और यज पूरी दुनिया भर में आसानी से पाया जाता है. क्रासुला पौधे को अन्य नामो से भी जाना जाता है जैसे क्रासुला ओवाटा(Crassula Ovata), फ्रेंडशिप ट्री(Friendship Tree), लकी प्लांट(Lucky Plant), मनी प्लांट(Money Plant), जेड पौधा(Jade Plant) . लोग इस जेड पौधे को बहुत लकी मानते है इसलिए इसे लकी प्लांट भी कहा जाता है. और लोग मानते है की इस पौधे को घर में लगाने से पैसों की बारिश होती है इसलिए इसे मनी प्लांट(Money Plant in Hindi)भी कहा जाता है.
क्रासुला का पौधा कैसा होता है Crassula ka paudha kaisa hota hai
क्रासुला पौधे(Crassula Plant in Hindi) को सामान्यत: जेड प्लांट (Jade Plant in Hindi) , फ्रेंडशिप ट्री (Friendship Tree in Hindi) , लकी प्लांट (Lucky Plant in Hindi) , मनी प्लांट (Money Plant in Hindi), क्रसुला ओवाटा (Crassula Ovata Plant in Hindi) के रूप में भी जाना जाता है. यह पौधा एक छोटे गुलाबी या सफ़ेद फुल वाला रसीला पौधा है यह दक्षिण अफ्रीका के मूल का देशी पौधा है और घरेलू पौधे के रूप में पूरी दुनिया में उपलब्ध है क्रासुला पौधा एक सदाबहार पौधा है
इसकी डालियां मोटी और पत्तियाँ चिकनी, गोल होती है जो शाखाओं पर विपरीत जोड़ियो में उगती है पत्तियाँ गहरी जेड हरी होती है क्रासुला पौधे( (Crassula Money Plant) के बसंत ऋतू के शुरूआती में ही छोटे छोटे सफ़ेद या गुलाबी फुल खिलते है, जोकि दिखने में बहुत ही आकर्षित तथा खुबसुरत भी लगते है
क्रासुला पौधे की देखभाल Crassula Plant Care
Crassula Plant Care: क्रासुला का पौधा Crassula Plant in Hindi दिखने खुबसुरत और छूने में मखमली लगता है लेकिन दिखने में जितना मखमली लगता है इसकी पत्तियाँ उतनी ही मजबूत होती है जेड प्लांट की पत्तियां रबड़ जैसी होती है जिन्हें छूने पर टूटने या मुड़ने का खतरा नही रहता है क्रासुला पौधे की ज्यादा देखभाल ( Crassula Plant Care ) की जरूरत नही होती है
एक हफ्ते में दो या तीन बार आप इसे पानी दे देते है तो भी यह सूखता नही है साथ ही क्रासुला प्लांट को ज्यादा जगह की जरूरत नही होती है यह एक छोटे से गमले में भी लगाया जा सकता है इसे धुप या छांव कही भी लगाया जा सकता है ठंड के समय इस मनी प्लांट को तभी पानी दे मिट्टी थोड़ी सुख जाए यह एक छोटे से गमले में भी लगाया जा सकता है इसे धुप या छांव कही भी लगाया जा सकता है ठंड के समय इस मनी प्लांट को तभी पानी दे मिट्टी थोड़ी सुख जाए
घर में कहाँ पर लगायें क्रासुला का पौधा Crassula Plant Vastu in Hindi
वास्तुशास्त्र (Crassula Plant Vastu in Hindi) के अनुसार क्रासुला का पौधा घर का प्रवेश द्वार जहाँ से खुलता है उसके दाहिनी ओर रखना चाहिए चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई के अनुसार क्रासुला का पौधा सकारात्मक ऊर्जा का बहुत अच्छा स्त्रोत माना जाता है मान्यता है की घर में इस क्रासुला पौधे को रख लिया जाये तो यह मनी प्लांट घर में धन की वृद्धि करता है यदि आपके घर में धन नही ठहरता है तो आप भी यह उपाय अपना सकते है
क्रासुला के पौधे के फायदे Crassula Plant Benefits in Hindi
Crassula Plant Benefits in Hindi: इस छोटे से खुबसूरत क्रासुला के पौधे के बहुत फायदे (Crassula Plant Benefits in Hindi) है वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसा मन जाता है कि इसे घर में लगाने से धन की प्राप्ति होती है तथा घर में खुशियां ही खुशियां आती है सिर्फ इतना ही नही इससे अनेक बीमारियों का घरेलू उपचार भी किया जाता है कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगता है और घर में हर तरह की सुख शांति भी बरकरार रहती है (Crassula Plant Benefits in Hindi , jade plant benefits in hindi)
- फेंगसुई वास्तुशास्त्र के अनुसार क्रासुला का पौधा सकारात्मक ऊर्जा देता रहता है और नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करता है और घर के वास्तु दोष को भी कम करता है
- क्रासुला का पौधा मानसिक बीमारियों को दूर करता है और यह पौधा व्यक्ति की प्रोडक्टिविटी को 15% तक बढ़ा सकता है
- क्रासुला के पौधे को घर के अंदर लगाने से रिश्तो में मिठास बढ़ती है और क्रसुला के पौधे के लगे सफ़ेद रंग के फुल मन में सकारात्मकता और प्रेम भावना को बढ़ाते है
- क्रासुला का पौधा पति पत्नी के बीच मन मुटाव को दूर करता है और उनके बीच प्यार बढ़ाता है
- एक शोध के अनुसार क्रासुला का पौधा लगाने से स्ट्रेस लेवल कम होता है, इसलिए ऑफिस में इस तरह के पौधे लगाने चाहिए
क्रासुला के पौधे में कौनसा कीट लगता है?
वैसे तो क्रासुला के पौधे (jade plant in Hindi) में कम कीड़े लगते है, पर जो कीड़ा लगता है वो मेलिबग(एक तरह को छोटा सफ़ेद कीड़ा) होता है यह कीड़ा पौधे के विकास में विकृति पैदा करता है
क्रासुला प्लांट को उपजाना
क्रासुला का पौधा बेहद आसानी से उगाए जाने के लिए बदनाम है इस क्रासुला के पौधे का डंठल या पत्ती को काट कर उन्हें उगाया जा सकता है
क्रासुला का पौधा कहाँ से खरीदे? (Crassula Plant Online Purchase)
क्रासुला के पौधे Crassula Plant in Hindi को आप अपने आस पास की नर्सरी से खरीद सकते है लेकिन क्रासुला का पौधा खरीदते समय एक बात का ध्यान रहे की क्रासुला का पौधा असली होना चाहिए कई लोग किसी और पौधे को क्रासुला का पौधा बता कर बेच देते है
वैसे इस डिजिटल के जमाने में सभी लोग ऑनलाइन खरीदना(Crassula Plant Online Purchase) पसंद करते है इसलिए आप बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऑनलाइन क्रासुला का पौधा घर मंगवा सकते है हम नीचे आपको असली क्रासुला के पौधे का ऑनलाइन खरीदने (Crassula Plant Online Purchase) के लिए लिंक दे रहे है जहाँ से आप आर्डर करके सस्ते दामो में घर मंगवा सकते है
Also Read:- Riddles in Hindi With Answer
हमे उम्मीद है की आपको यह क्रासुला के पौधे Crassula Plant in Hindi के बारे में बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी और यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी अगर आपको क्रासुला के पौधे के बारे में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमे पूछ सकते है हम आपको उसका जवाब जरुर देंगे.
jade plant in Hindi, Crassula Plant Benefits in Hindi , jade plant benefits in Hindi, Crassula plant vastu in Hindi
बहुत बढ़िया जानकारी है अंकित सर
Good information.