1 September 2021 Current Affairs in Hindi and English

इस पोस्ट में आज 1 September 2021 Current Affairs in Hindi and English के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर उपलब्ध कराये गए है जो आगामी सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। यह करंट अफेयर्स भारत और विश्व दोनों से सम्बंधित है. यह प्रश्न SSC, UPSC, Bank, और सभी स्टेट परिक्षाओ के बहुत उपयोगी साबित होंगे. अगर आपको 1 September 2021 Current Affairs in Hindi and English से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो हमे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हो.

1 September 2021 Current Affairs in Hindi

◾️1 से 7 सितंबर तक पूरे भारत में प्रति वर्ष कौन सा राष्ट्रीय सप्ताह मनाया जाता है?


राष्ट्रीय पोषण सप्ताह – 1 से 7 सितंबर तक पूरे भारत में प्रति वर्ष राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (एनएनडब्ल्यू) मनाया जाता है। इस अवसर पर भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, खाद्य और पोषण बोर्ड द्वारा शुरू किया गया वार्षिक पोषण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।


◾️भारतीय ग्रैंडमास्टर पी. इनियान ने किस शहर में आयोजित नोइसील इंटरनेशनल ओपन 2021 शतरंज टूर्नामेंट जीता है?


पेरिस – भारतीय ग्रैंडमास्टर पी. इनियान ने पेरिस में आयोजित नोइसील इंटरनेशनल ओपन 2021 शतरंज टूर्नामेंट जीता है।


◾️किस राज्य सरकार ने सूखा प्रभावित किसानों को 9000 रुपये प्रति एकड़ देने की घोषणा की है?


छत्तीसगढ़ सरकार – छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य में सूखा प्रभावित किसानों को 9000 रुपये प्रति एकड़ देने की घोषणा की है।

जो छात्र-छात्रायें UPSC, SSC , Railway and state level एग्जाम की तैयारी निःशुल्क करना चाहते है, वे नीचे दिए गए LINK या BANNER पर क्लिक करे ।


◾️भारतीय रेलवे की किस ईकाई ने दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे रूट पर “जंगल टी टॉय ट्रेन सफारी” शुरू की है?


पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे – भारतीय रेलवे की ईकाई पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे रूट पर “जंगल टी टॉय ट्रेन सफारी” शुरू की है। जो की पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जंक्शन से रोंगटोंग स्टेशन तक चलेगी।

◾️राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और किस आईआईटी संस्थान ने प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान करने के लिए एप्प विकसित किया है?


आईआईटी रुड़की – राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आईआईटी रुड़की ने हाल ही में प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान करने के लिए एप्प विकसित किया है।


◾️वज्ञानिकों के मुताबिक जिस एस्टेरोइड ने पृथ्वी से डायनासोर का अंत किया था, उसे किस नाम से पहचान मिली है?


चिक्सुलब प्रभावक– हमारी पृथ्वी से डायनासोर का पूरी तरह सफाया करने के लिए जिम्मेदार क्षुद्रग्रह/ एस्टेरोयड मौजूदा मेक्सिको के पास गिरा था। चिक्सुलब प्रभावक के रूप में पहचानी गई इस बड़ी चट्टानी की अनुमानित चौड़ाई लगभग 06 मील (10 किमी) थी।


◾️दाक्षिण अफ्रीका के किस दिग्गज तेज गेंदबाज ने 31 अगस्त को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है ?


डेल स्टेन-दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। डेल स्टेन ने अपने करियर में 93 टेस्ट में 439 विकेट लिए हैं। वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज है ।

1 September 2021 Current Affairs Test in Hindi and English

सामान्य निर्देश

  • इस टेस्ट में प्रश्नों की संख्या 30 है।
  • 15 प्रश्न हिंदी में है तथा 15 प्रश्न English में है.
  • सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
  • प्रत्येक प्रश्न का point 1 है।
  • डेली करंट अफेयर्स का टेस्ट देने के लिए हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर लीजिए. Join Here

विशेषता:-

  • यहां पर डेली 30 प्रश्नों का Current Affairs का टेस्ट आयोजित किया जाता है।
  • टेस्ट देने के बाद अपना स्कोर चेक कर सकते हो।
  • 15 प्रश्न हिंदी में है तथा 15 प्रश्न English में है.

विशेष अनुरोध:-

  • अगर आपको टेस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी इसका फायदा उठा सके।
  • अगर आपको टेस्ट में कोई त्रुटि दिखती है तो हमे कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं।
  • अगर आपके टेस्ट के लिए कोई सुझाव है तो हमे जरूर बताये ताकि हम टेस्ट को बेहतर करने का प्रयास कर सके।

Leave a Comment